युवा सरपंच मनोज साहू के नेतृत्व में क्रिकेट संघ का तीज मिलन समारोह में करू भात का सामूहिक भोज।
तीज मिलन समारोह का आयोजन विगत 3 वर्षों से किया जा रहा है ग्राम पंचायत महुदा में।
अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा में विगत 3 वर्षों से गांव में आए बेटी माई के लिए तीज मिलन महोत्सव का आयोजन एवं सामूहिक करू भात का महाभोज कार्यक्रम किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत के युवा सरपंच मनोज कुमार साहू एवं क्रिकेट संघ के मित्रों के द्वारा किया जाता है सभी माता बहनों को सामूहिक भोज के पश्चात गिफ्ट स्वरूप उपहार दिया जाता है।
वही सामूहिक करूं भात के महाभोज में आए कुछ तीजहारिन बहनों ने पाटन के गोठ के रिपोर्टर करन साहू से चर्चा करते हुए कहा कि हम लोग अपने मायके महुदा तीजा आते हैं और यहां विगत 3 वर्षों से ग्राम के युवाओं के द्वारा एवं सरपंच के नेतृत्व में करू भात का सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता है। जो स्वागत योग्य और सरहानी कार्य है। हम सब बहने आपस में मिलते हैं हाल-चाल जानते हैं और करू भात खाकर अपने पति के लंबी उम्र के लिए उपवास रखते हैं। और दूसरे दिन भगवान शंकर और माता पार्वती के पूजा कर दिनभर निर्जला उपवास रखते हैं फिर सुबह प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ते हैं। आपको बता दे कार्यक्रम के आयोजन में युवा साथियों का बहुत बड़ा योगदान है ।
इस अवसर पर सहयोग करने वाले युवा साथियों का नाम इस प्रकार है। विजेंद्र साहू, वासु साहू, रूपेंद्र साहू, रमाकांत पटेल, हेमंत साहू, टेमन साहू ,चेतन सिन्हा, किरण किशोर साहू ,नोहर यादव ,रमन साहू ,धर्मेंद्र साहू, युगल साहू, परसराम साहू ,उत्तम साहू, धनंजय साहू ,राम बिशाल साहू, प्रकाश चक्रधारी ,राजू साहू, इंद्रजीत साहू, छवि साहू, मुकेश साहू ,हेमलाल साहू ,संजय साहू, नरेंद्र चक्रधारी ,रामेश्वर साहू, कमल किशोर ढीमर, केशव निर्मलकर, मनहरण सिन्हा, होरीलाल साहू ,नरेश पटेल सहित युवा साथी इस कार्यक्रम को संचालन करने में सफलता पूर्वक योगदान दिया।