खोला में विभिन्न खेलों के प्रतिभा के धनी हैं…अशोक साहू
खोला में हुआ स्थानीय छग ओलंपिक खेल का आयोजन।
जामगांव आर।राजीव युवा मितान क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,बिमला बालाराम कोसरे सभापति जप,रेवती साहू सरपंच,खुमान सिंह जांगडे उपसरपंच,नाथू बारले उपस्थित हुए।साथ ही सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए।
मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहू ने खोला में आयोजित खेल में खिलाड़ियों की भारी संख्या उपस्थिति एवं भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।आज हमारी संस्कृति,परंपरा,धार्मिक आस्था,संस्कार को जीवंत रखने वाली भूपेश सरकार बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर गणेश कोठारी,गोकुल बारले,ओम कोठारी,मोती ठाकुर,बालाराम कोसरे,सुखू कोसरे,दीनू ठाकुर,हरप्रसाद डहरे,जोहन कोठारी,धरम दास कोसरे, खोरबाहरा देवगुणी,परदेशी यादव,सुखदेव,चूरामन चंद्राकर,तोरण,पोखन साहू,मनोहर बंजारे,खुबलाल बारले,मनीष चतुर्वेदी,डोमेंद्र नेताम,डोमन कुमार,प्रदीप यादव,साहिल चंद्राकर,रविंद्र धीमर,हिमांशु यादव,हेमंत कोसरे,रामकृष्ण,मोंगरा यादव,पुष्पलता कोठारी,नीतेश्वरी,माधुरी, प्रेमिन बारले,रोशनी मारकंडे सहित राजीव युवा मितान के सदस्यगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।