कोसरिया यादव समाज के महा अधिवेशन में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

कोसरिया यादव समाज जामगांव आर सर्किल के महा अधिवेशन में शामिल हुए दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल जी किया प्रतिभावान बच्चों का सम्मान

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

रानीतराई :  कोसरिया यादव समाज महासभा सर्किल जामगांव आर तह. पाटन जिला दुर्ग द्वारा आयोजित महाअधिवेशन के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग रहे
अध्यक्षता मान.श्री खिलेश यादव जी अध्यक्ष कोसरिया यादव समाज ने की ।

 फेसबुक से जुड़े 

विषेश अथिति के रूप में श्री बोधन यादव जी, प्रितम यादव जी श्री राधेलाल यादव श्री नितेश यादव, मन्ना यादव मनीष यादव छन्नू यादव राजेश यादव देवेन्द्र साहु अजय यादव नरेश केला , रिंकू शर्मा रहे।

सांसद श्री विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में यादव समाज को एकजुटता के साथ संगठित रहने की बात कही जिससे समाज का विकास हो सके। यादव समाज मेहनत का समाज है और भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं। वही श्री सांसद ने प्रतिभावान बच्चों का भी सम्मान किया।

वही कार्यक्रम में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा एवं जिला साहू संघ के कोषाध्यक्ष दिलीप साहू युवा मोर्चा के महामंत्री उपकर चंद्राकर सहित युवा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण के प्रमुख सुरेंद्र साहू जी ही कोसरिया यादव समाज के महा अधिवेशन में शामिल हुए। और समाज के गौरव पद्मश्री फूलबासन यादव जी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

इस अवसर पर कोसरिया यादव समाज सर्किल जामगांव आर के एवं रानीतराई सर्किल के एवं पाटन सर्किल के समस्त सामाजिक पदाधिकारी सहित दुर्ग जिला यादव कोसरिया समाज के सम्मानित पदाधिकारी व सम्मानित सदस्यो के पावन उपस्थिति रही।

 

 

 

 

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है