कुम्हारी के युवाओं को स्तरीय पेशेवर क्रिकेट प्रशिक्षण सुविधा होगी उपलब्ध / शबाब कुरैशी

टर्मिनेटर क्रिकेट अकादमी द्वारा कुम्हारी के युवाओं को स्तरीय पेशेवर क्रिकेट प्रशिक्षण सुविधा
होगी उपलब्ध – शबाब कुरैशी

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कुम्हारी । नगर में नवनिर्मित मिनीमाता स्टेडियम में अब शीघ्र ही क्रिकेट प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित टर्मिनेटर क्रिकेट अकादमी द्वारा 5 से 20 वर्ष के आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पेशेवर खिलाड़ी के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक एवं निदेशक शबाब कुरैशी ने बताया कि आज क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल हो गया है। उन्होंने कहा कि रायपुर और भिलाई के मध्य स्थित यह नगर तेजी से विकसित होता जा रहा है यहां कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें अवसर मात्र की तलाश है ऐसे ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशने का कार्य इस अकादमी द्वारा किया जाएगा । रणजी ट्रॉफी, मुश्ताक अली ट्रॉफी, वी.जी. ट्रॉफी में पुरुष खिलाड़ी प्रतिभागी बन चुके हैं । वहीं महिला खिलाडियों में टर्मिनेटर की महिला खिलाडियों ने इंडिया A टीम में पहुंच कर अपनी प्रतिभा भी दिखाई दिखाई है। टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडेमी के कुम्हारी में आने से खिलाडियों को एन.आई.एस. क्रिकेट कोच स्वयं शबाब कुरैशी तथा प्रशिक्षित सर्टिफाईड क्रिकेट कोच इशहाक खान द्वारा पेशेवर क्रिकेट कोचिंग प्रदान की जाएगी । एडमिशन शुरू हो चुके हैं । एडमिशन मिनी माता स्टेडियम कुम्हारी में शाम 3 बजे से 6 बजे तक सोमवार से शनिवार तक चल रहे हैं । अच्छी एकेडेमिक सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलेंगी । पेशेवर क्रिकेट के साथ टर्फ विकेट के मैचेस, नेट्स, हर हफ्ते मैच प्रति दिन दो टाइम सुबह 3 और शाम 3 घंटे प्रतिदिन 6 घंटे का सेशन, छत्तीसगढ़ की अलग अलग एकेडेमियों के साथ मैचेस, बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, कीपिंग की आधुनिक तकनीक के साथ प्रशिक्षण, आधुनिक फिटनेस के जरिये खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट के लिए तैयार करना, खिलाड़ियों के शारीरिक विकास के लिए उनका डाइट प्लान आदि सुविधाएं भी प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त होंगी ।

विज्ञापन 

   

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...

पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्याें हेतु 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत

दुर्ग, 19 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है