सेलुद: पाटन विधानसभा अंतर्गत आज वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति सेलुद में 77वीं स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर मे हर्ष उल्लास के साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम देश के वीर शहीदों के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तदपक्षत समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष मोरध्वज साहू द्वारा ध्वजा रोहण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
युवा नेता श्री साहू ने उपस्थित किसान एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किसान हित में किए गए हर एक फैसले का स्वागत करते हुए सभी किसानों को स्वतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। और आगे कहा कि सही मायने में आज भूपेश सरकार ने किसानों के हित में योजना लाकर किसानों को कर्ज से स्वतंत्र किया है।
जहां बड़ी संख्या मे आत्मानंद स्कुल सेलुद के छात्र छात्राये स्कूली शिक्षक शिक्षाय पूर्व संचालक सदस्य रमेश देवांगन, युवराज साहू ,रतनु यादव ,करण साहू सहित कृषक गन व समिति के कर्मचारी लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, रोमन वैष्णव, लीलेस्वर निर्मलकर ,जीतेन्द्र साहू, सुरेश यादव ,नेमन साहू, हरिशंकर साहू ,पिंटू साहू ,चन्द्रिका बंजारे सहित अन्य उपस्थित थे।