अब ईंट भट्ठा वालों की नहीं चलेगी मनमानी छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने खोला मोर्चा, अनुविभागीय अधिकारी पाटन को दिए ज्ञापन
पाटन: पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मर्रा में संचालित ईट भट्ठा में निर्माण के लिए रेत, राखड़, भूसा का इस्तेमाल भारी मात्रा किया जा रहा है, भट्ठा मालिक द्वारा इन चीजों को मंगाते वक्त लगातार लापरवाही बरती जा रही है। राखड़, भूषा, रेत रास्ते पर बिखरे रहते है, जिससे कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार हो चुके है कई लोग चोटिल भी हो चुके है, बताया जा रहा है इस विषय पर ग्रामीणों द्वारा कई बार संचालक को व्यवस्था सुधारने बोला गया किंतु लापरवाही बदस्तूर जारी है। इस बीच आसपास के ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन के पदाधिकारियों को जानकारी दी। इस रास्ते पर गुजरते हुए अक्सर रेत, भूषा, राखड़ के कण व धूल हमारे आंखों पर पड़ता है, जिससे कई बार वाहन का बैलेंस बिगड़ जाता है व दुर्घटना की स्थिति निर्मित हो जाती है, इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए जनहित को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौपकर उक्त ईंट भट्ठा को अन्यत्र स्थान पर विस्थापित करने की मांग की है। चुकी विषय गम्भीर है और भविष्य में बड़ी घटना हो सकती है, संतोषप्रद कार्यवाही नही किये जाने पर क्रान्ति सेना पाटन द्वारा आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करने की जानकारी दी गयी है।