मानस शक्ति केंद्र रानीतराई के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण कौही में मानस गोष्ठी का आयोजन
पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले आदर्श ग्राम कौही में आज 27 सितंबर को मानस गोष्ठी संम्पन्न हुआ
जिसमें मानस के मुख्य वक्ता श्री रामनारायण वर्मा जी , श्री वेदराम साहू जी , श्री कुलेश्वर वैष्णव जी, मेहत्तर वर्मा जी, श्री कोमल साहू जी, पिलाराम शर्मा जी, श्री चेतन देवांगनजी, श्री उमाशंकर शुक्ला जी ,श्री मति लेखनी वर्मा जी, श्री मति भगवती मानिकपुरी जी, जय प्रकाश पाण्डे जी के द्वारा रामचरित मानस के मार्मिक प्रसंग पर चर्चा किया।एवं मानस शक्ति केंद्र से व बाहर से पधारे समस्त संगीत साधक गणों द्वारा अनूपम भजन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन,अध्यक्षता नीलकंठ ठाकुर मानस मर्मज्ञ, विशेष अतिथि मति मनोरमा टिकरिहा सरपंच ग्राम पंचायत कौही , कमलेश वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत बोरेन्दा ने सहयोग प्रदान कर सफल कार्यक्रम की बधाई दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मानस शक्ति केंद्र रानीतराई क्र.6 के अध्यक्ष योगेश सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष- श्री मति सरस्वती साहू व श्री बेनीराम साहू, सचिव- श्री किशोर वर्मा कोषाध्यक्ष- श्री लोमश देवांगन, सहसचिव- हिम्मत दास, मीडिया प्रभारी- सुश्री लीना मानिकपुरी, सक्रिय सदस्य- श्री विजय विश्वकर्मा , संरक्षक- श्री गरीब दास साहू ,श्री राकेश सिंह ठाकुर, श्री मति लेखनी वर्मा , श्री संतोष रघुवंशी, श्री कामता प्रसाद साहू , श्री थानुराम देवांगन, श्री भुनेश्वर मंडावी सदस्य- सतोष यादव, अशोक कुलदीप, पुनेश्वर साहू, मोहित भीमगज, दीपा साहू, शिवराम पटेल, चोवाराम वर्मा, रमेश साहू, गणेश देशमुख, पुरेंद्र रघुवंशी, श्री मति आशा यादव, श्री मति खोमिन साहू, श्री मति लक्ष्मी वर्मा , श्री मति रमा वर्मा तथा जय बजरंग मानस मंडली, हरे रामा हरे कृष्णा मानस मंडली, नव जागृति महिला मानस मंडली व गायत्री महिला मानस मंडली का समस्त सदस्य मौजूद रहे।