पाटन: नगर पंचायत पाटन में अध्यक्ष ट्राफी 2023 का आयोजन रेस्ट हाउस के बाजू में मैदान में आयोजित किया गया था ग्रामीण स्तरीय इस टेनिस बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 16 अगस्त को किया गया था जिसका आज 19अगस्त को समापन हुआ।
अटारी और पाटन के मद्य सीधा मुकाबला हुआ जहां अटारी के टीम विजय हुई वही पाटन दूसरा स्थान में रहा ।
जिसका आज जिसके समापन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी सभापति रमन टिकरिहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा समापन में खिलाड़ियों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दीपक वर्मा , नीरज सोनी, प्रकाश बिजौरा, बिरेंद्र वर्मा , सालिक साहू,प्रशांत शुक्ला, संदीप कश्यप , दिलवाले नेताम,मोती बघेल सहित नगर पंचायत पाटन के समस्त पार्षद गण एवं प्रतिभा की टीम सहित नगर वासी उपस्थित रहे।