विजय बघेल के समर्थन में युवा मोर्चा ने निकाली भव्य बाइक रैली,गुंजा जय श्री राम का नारा

अम्लेश्वर 5 मई : दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पाटन विधान सभा क्षेत्र में उत्तर पाटन मंडल युवा मोर्चा के नेतृव में भव्य बाइक रैली के साथ विजय बघेल के समर्थन में सैकड़ों युवा मोर्चा के सैकड़ों साथियों ने 400पार नारा के साथ तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने बाइक रैली में शामिल हुए।

युवा मोर्चा के साथियों ने जय श्री राम के नारा सहित नरेंद्र मोदी जिंदाबाद विजय बघेल जिंदाबाद के नारा लगाते हुए उत्तर पाटन के झीट, जामगांव एम,मोतीपुर होते हुए अम्लेश्वर पहुंचे। आपको बता दे युवा मोर्चा के बाइक रैली अम्लेश्वर महादेव घाट से निकल कर पुन: अम्लेश्वर में आकर समापन हुआ।

 फेसबुक से जुड़े 

 

रैली में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्रकार, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख सुरेंद्र साहू, शुभम शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद रहे। रैली के पहले विजय बघेल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए बूथ स्तर पर डटे रहने की बात कही गई । मोदी के गारेंटी को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हुए।

मौके पर युवा मोर्चा अध्यक्ष मोहन साहू,महामंत्री राजू साहू,रवि सिंगौर ,मंडल मंत्री कुमार साहू,राहुल साहू, हरिनारायण साहू,मनीष कोसले,रविकांत कौशिक,मनोहर साहू,कमलेश साहू, तम्रधावज साहू, छन्नू यादव, उमेंद्र साहू, वेदांन शर्मा,राजेश चौहान, शुभम शर्मा,दिलीप निषाद,अनिल साहू,भुनेश्वर साहू,नवल साहू,धर्मेंद्र, टिकम यादव,गुलशन साहू,नरेंद्र यदु, नवीन देवांगन,महेंद्र साहू,सूरज साहू, रेख राम साहू ,होरी लाल यादव,कृष्णा साहू,अजय चंद्राकर,आशीष बघेल,राजकुमार देशलहरा,रोशन सिंगौर, भीषम सिंगौर, छबि सिंगौर, नारद यादव,खुमान साहू, तुला राम चक्रधारी, मनोज साहू, भागवत पटेल सहित युवा मोर्चा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता बाइक रैली में शामिल हुए।

विज्ञापन 

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, पाटन की स्वच्छता की गूंज दिल्ली तक!

(संतोष देवांगन) पाटन : देशभर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगरीय निकायों को आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित...

उपद्रवियों को सुधर जाने “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना” ने दी चेतावनी, थाना में सौंपा ज्ञापन

घुघवा (ज) पाटन के पिकनिक स्पॉट जैसे स्थल पर शराबियों व आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा, लोग हो रहे परेशान;  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है