जामगांव आर 14 जुलाई : नारद साहू अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा दक्षिण पाटन ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना किया लोगों से अपील
इसी कड़ी में धमना के ग्रामीण अंकालू राम साहू पूर्व सरपंच धमना ने अपने मां पिताजी के नाम पेड़ लगाए पुत्र कीर्तन साहू ने पांच पेड़ कदम और दो पेड़ गुलमोहर एक पेड़ अशोक का लगाया।
वृक्षारोपण में गांव के कोमल साहू पूर्व उपसरपंच सतीश स्वर्णकार, प्रदीप निर्मलकर, राजेंद्र यादव, प्रेमानंद साहू, ढालसिंह साहू,प्रेम शंकर साहू, मुकेश साहू, भागीरथी साहू उपस्थित रहे।