मोतीपुर 02 जुलाई : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बटंग में सरपंच प्रतिनिधि और आम नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम तहत डोंगिया तालाब में समी, बरगद पीपल सहित अन्य पौधे लगाकर गांव को हरियर बनाने की संकल्प लिया। आपको बता दे कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ पौधे ज़रूर लगाना चाहिए जिससे आने वाले पीढ़ी को फल और छाया सहित सुध्द हवा मिल सके।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अरिवंद चौबे, उदय राम निषाद, सहदेव निषाद, भूखन पटेल, अजय निषाद,रोशन पटेल, नेमचंद, महेश निषाद,विवेक वर्मा, पंच राम वर्मा, सुरेश चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।