करन साहू, रानीतराई 21 जुलाई । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ग्राम भंसूली(के)गायत्री मंदिर में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर एक कुंडीय यज्ञ,मंत्र जाप,सत्संग का आयोजन कर माता गायत्री,गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा,वेद माता भगवती देवी शर्मा का स्मरण करते हुए गुरु महिमा का श्रवण पान किए। ⬇️शेष नीचे⬇️
ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि माता पिता हमारे प्रथम गुरु है।हमारे जीवन दर्शन में गुरु की महिमा का सबसे बड़ा योगदान होता है।सही दिशा,ज्ञान से हमें मुक्ति प्राप्त होती है।हम सभी गुरुदेव को प्रणाम करके उनके बताए हुए सदमार्ग पर चलकर आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति करते है। ⬇️शेष नीचे⬇️
इस अवसर पर अनिल कुमार साहू,शिव कुमार साहू,चंद्रकांत निर्मल,वासुदेव निर्मल,डा हेमंत साहू,डा ईश्वर साहू,महादेव गुरुजी,बिसौहा बढ़ई,भुवन साहू,गंगा साहू,रामचंद्र साहू,आलोक साहू,रूखमणी निर्मल,गुलाब तारक,गजरा साहू,कचरी साहू,रामाधीन यादव,राजू साहू,लक्ष्मण साहू,मुकेश साहू,गानू साहू,गोपाल साहू,देवेंद्र साहू,विनोद साहू,दुलारी साहू,उषा साहू, बाहरीन साहू,रामचरण साहू,पद्मा लहरी,सरिता वर्मा,नीता वर्मा,प्रभा साहू,परमेश्वरी साहू,पद्मा साहू सहित गायत्री परिजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।