मनोज साहू पाटन 11 फरवरी / विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में दो दिवसीय सस्वर मानस गान का आज द्वितीय दिवस समापन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू रहें! वही अध्यक्षता राजेंद्र साहू प्रदेश महामंत्री का. पार्टी, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती डेगेशवरी रमेश वर्मा (सरपंच ग्राम-पंचायत मटंग), श्री भागवत प्रसाद वर्मा (पूर्व सरपंच मटंग), मनोज वर्मा (अधिवक्ता) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
श्री अशोक साहू ने कहा गाँव में राम कथा का आयोजन होने से पूरा ग्राम राममय, भक्तिमय हो गया है! ऐसे आयोजनों से बच्चों में अच्छे संस्कार का निर्माण होता है! राम कथा सुनने से हम सबके जीवन में सुख शांति और ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था विश्वास पैदा करती है!आगे श्री साहू ने समस्त ग्रामवासियो कों मेला मंडई का बधाई दिया!
कार्यक्रम में आभार डूलेश्वर साहू ने किया! मंच संचालन युमन साहू ने किया।
इस अवसर पर रमेश वर्मा, मनोज साहू, राहुल साहू, हर्ष वर्मा, भोजराम अग्नेकर, दादू वर्मा, तेनसिंग निर्मलकर, खेमलाल निर्मलकर, तोरण देवांगन, हितेश वर्मा, जीतेन्द्र साहू सहित आयोजन समिति तथा ग्रामीण उपस्थित रहें।