कुम्हारी 4 जुलाई। प्रदेश में विगत दिनों बढ़े बिजली की दरों और लगातार बिजली कटौती ,प्रदेश सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढाबा में स्थित सबस्टेशन का युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में आमजनमानस के साथ सब स्टेशन का घेराव किया गया।
पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार विरोध प्रदर्शन किया गया। बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर बिजली व्यवस्था को सुधारने की चेतावनी देते हुए मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले समय में इससे ज्यादा बड़ी संख्या में उग्र आंदोलन करने की बात की गई।
इस घेराव में आईटी सेल उपाध्यक्ष पंकज सिकट, अशोक आडिल, युवा कांग्रेस नेता राजा साहू, सूर्यप्रकाश, चेतन, सूरज, राजा पाल,सोमेश, देवेंद्र, प्रशांत, डोमन, जीतू, अमन, मिथलेश, गजेंद्र, शिवम, निकलेश, महेंद्र, किरण, यशवंत, राजा, अभिजीत, रितेश, महेश, अफताब, राहुल, दानिक, मनीष समेत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे ।