करन साहू, पाटन 20 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न में पूरे भारत देश मे एक पेड़ माँ के नाम से चलाएं जा रहे है अभियान में पाटन नगर के स्वामीआत्मानंद कन्या हिन्दी मीडियम स्कूल में पाटन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले के विशेष उपस्थिति में वृक्षारोपण कर पेड़ लगाया गया। इस अवसर श्री भाले ने पेड़ लगाए जीवन बचाएं का संदेश देते हुए कहा हर व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए प्रेषित किया।
इस अवसर में मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष केवल देवांगन,सागर सोनी,आदित्य सावर्णी,संकुल समन्वयक श्री आर के सोनी,व्याख्याता आर एस लहरी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं पदमा लहरी प्रभा साहू रुक्मणी निर्मल व बड़ी संख्या में छात्राएं एवं ग्रीन कमांडो की छात्राएं भी उपस्थित थी।