30 मार्च 2025 को महागृह प्रवेश उत्सव : प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत हजारों परिवारों को उनके नवनिर्मित आवासों में प्रवेश

विज्ञापन

दुर्ग, 26 मार्च 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 30 मार्च 2025 को महागृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल एक सरकारी योजना की सफलता का प्रतीक होगा, बल्कि हजारों ग्रामीण परिवारों के सपनों के घर में प्रवेश करने का ऐतिहासिक दिन भी साबित होगा। इस दिन, हिंदू नववर्ष और चैत्र प्रतिपदा (नवरात्रि) के शुभ अवसर पर हजारों ग्रामीण परिवार अपने नवनिर्मित आवासों में प्रवेश करेंगे।

यह कार्यक्रम ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर दुर्ग, श्री अभिजीत सिंह ने सभी ब्लॉकों में मुख्य कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9203 आवासों की स्वीकृति, 5537 आवासों को पहली किश्त और 4409 आवासों को द्वितीय किश्त मिल चुकी है, जबकि 2313 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इस कार्यक्रम को ’मोर आवास मोर अधिकार’ के तहत आयोजित किया जाएगा, जिसमें हितग्राहियों के अनुभवों को साझा किया जाएगा ताकि उनकी प्रेरणादायक कहानियां अन्य लाभार्थियों को प्रेरित कर सकें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजंरग कुमार दुबे ने बताया कि इस आयोजन के दौरान सांस्कृतिक और प्रेरणादायक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही, हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चाबियां प्रदान की जाएंगी और उनके अनुभव साझा करने का अवसर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया जाएगा और स्थानीय आवास मित्रों एवं स्वयंसेवी संगठनों की मदद से इसे सुव्यवस्थित किया जाएगा। साथ ही, धमधा, दुर्ग, पाटन और अन्य क्षेत्रों में शेष पात्र परिवारों को स्वीकृति दी जाएगी और उनकी पहली किश्त की राशि अंतरित की जाएगी।

रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन

शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में दिखा उत्साह, जतमई घाटारानी की प्राकृतिक सुंदरता ने मोहा मन अमलेश्वर:  विकासखंड पाटन के अंतर्गत आने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न... पाटन:   छत्तीसगढ़ सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड पाटन की ब्लॉक स्तरीय बैठक रेस्ट हाउस पाटन में संपन्न...

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है