रानीतराई 08 मार्च: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुर्मी गुंडरा में उपसरपंच के लिए दिलीप वर्मा और बोहरन साहू ने नामांकन भरा जिसने दिलीप वर्मा को 10 वोट और बोहरन साहू को 7 मत प्राप्त हुआ जिसमे निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिलीप वर्मा को कुल 3 वोट से विजयी घोषित किया।
उपसरपंच निर्वाचित होने पर दिलीप वर्मा को युगल किशोर आडील अश्वनी वर्मा हुला राम वर्मा सरपंच रूपेश कुर्रे मुकेश वर्मा खुमेसवरी साहू महेश साहू खिलावन देवांगन पंचगण टुकेंद्र वर्मा लक्ष्मी ठाकुर नीलिमा वर्मा मनीष साहू देवकुमार ठाकुर केशवरी ठाकुर साहू प्रमिला वर्मा के अलावा दीपक वर्मा कृष्णा साहू सोमन वर्मा उमराव साहू अभिषेक वर्मा अनिमेष वर्मा रूपनारायण वर्मा अंजू सारथी सकून यादव सेवा साहू पेमिन साहू देवकी पटेल पंचदेव साहू के अलावा ग्रामिणजनो ने बधाई देते हुए ग्रामीण विकास में पुरजोर सहभागिता निभाने की बात कही।