रानीतराई 14 मार्च: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिरेंदा में रेत माफिया का कहर रात को कर रहे है रेत की चोरी सरपंच सहित ग्रामीण है हैरान।आपको बता दे की जानकारी के अनुसार पाटन ब्लॉक के अंतिम छोर बोरेंदा जो खारुन नदी के तट पर बसा है जंहा से कुरूद ब्लॉक धमतरी जिला के रेत माफिया के द्वारा जेसीबी से अवैध खनन कर रात में हाईवा से परिवहन करते बोरेंदा के ग्रामीणों ने पकड़ा है। ग्रामवासी का कहना की सिलतरा (सेमरा) के रोड से परिवहन किया जा रहा दुर्ग जिले के खनिज को कुरूद ब्लॉक के रेत माफिया चोरी कर रहे है। कही न कही सिलतरा के सरपंच के मिली भगत हो सकता है।
वही अवैध खनन पर रोक लगाने छत्तीसगढ़ सरकार ने संबधित अधिकारियो को निर्देश दिया गया है फिर भी रेत माफिया फल फूल रहे है। फिर हाल ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश वर्मा सरपंच सहित ग्रामीणों ने रेत खनन पर रोक लगा दी है।
मौके पर मन्नू साहू ग्रामीण अध्यक्ष , नरेंद्र साहू उपसरपंच ईश्वर यादव , मुकेश साहू अश्वनी साहू , यशवंत यादव पंच , अवध पंच , कली साहू पंच नरेंद्र साहू , कामेश ठाकुर संतोष साहू अजय साहू, पीयूष पाल, हरीश पाल भागवत निषाद, पुनीत साहू पंच चूनेश्वर साहू, भूपेंद्र निषाद, संतन पड़े नंद कुमार पटेल , मनीष चक्रधारी , सालिक यादव सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत बोरेंदा के सरपंच कमलेश वर्मा से पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू ने जानकारी लिया तो श्री वर्मा ने बताया कि धमतरी जिला के रेत माफिया सिलतरा घाट से दुर्ग जिला के रेत को चोरी कर ले जा रहे है जिस पर आज ग्रामीणों के द्वारा विरोध कर अवैध रेत परिवहन को बंद कराया गया है।
खारुन नदी बोरेंदा पाटन में अवैध रूप से रेत खनन की जानकारी मिल रहा रेत माफिया के उपर जल्द कार्यवाही करेंगे एसडीएम पाटन।