अरसनारा के नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचगनों ने सांसद विजय बघेल से सौजन्य भेंट कर लिया आशीर्वाद

पाटन 25 फरवरी : पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा के नवनिर्वाचित सरपंच ,पंचगण एवं भारतीय जनता पार्टी परिवार के वरिष्ठजनों ने आज सांसद विजय बघेल जी के निवास सेक्टर 05 में उपस्थित होकर सौजन्य भेंट मुलाक़ात कर सादर आभार प्रगट किया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल जी ने सरपंच खिलेश्वरी सोनू साहू एवं पंचगन जयप्रकाश साहू,राहुल साहू,अंकिता साहू, रेणुका सपहा, रानी कौशिक,भुनेश्वरी साहू,देवेंद्र साहू एवं मुकेश निर्मलकर को बधाई प्रेषित कर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नारा “सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास” को धरातल में मूर्त रूप प्रदान करना हम सबका कर्तव्य है। केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं राज्य में माननीय विष्णुदेव जी की सरकार का सुशासन गांव ,गरीब ,किसान, जवान एवं मातृशक्तियों की उत्थान की दिशा में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। तीसरी इंजन की गाँव की सरकार बनाकर विकास के क्षेत्र में एक साथ मिलकर काम करेंगे। शासन की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाने हेतु क्रियान्वित करना है।

इस अवसर पर हरिशंकर साहू निवर्तमान सरपंच एवं महामंत्री पाटन मंडल, सुलेंन साहू पूर्व सरपंच, पुष्पा मनिकपुरी पूर्व सरपंच, अजीता साहू निवर्तमान उपसरपंच,दुलेश्वरी साहू, दामिनी रिंकी साहू, ठाकुर राम वर्मा पूर्व उपसरपंच, भगवती प्रसाद बनपेला सेवानिवृत्त शिक्षक, नंदकुमार साहू, भुवन बनपेला सेवानिवृृत शिक्षक, रामकृष्ण निर्मलकर,लक्ष्मण लाल साहू, शीतल साहू,आनंद धुरंधर, विश्राम साहू , बुधारू साहू, कोमल वैष्णव, किशन साहू, ईश्वरकमल साहू, नोहर साहू, देवेंद्र साहू,रूपेंद्र सपहा, तनमय धुरंधर,सोनू रूपेंद्र साहू,खेमचंद साहू, पिंटू हुमेन्द्र साहू सहित ग्रामीणजनो की उपस्थिति रहा।

विज्ञापन 

सभापति प्रणव शर्मा हुए ‘सेजेस’ घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम में शामिल

*सभापति प्रणव शर्मा सेजेस घुघुवा में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम पर उपस्थित हुए* पाटन : वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति प्रणव...

ग्राम खर्रा, भंसूली मे हुआ पोषण पखवाड़ा का समापन, 267 आंगनबाड़ियों के हितग्राहियों को मिला लाभ

पाटन(संतोष देवांगन) : आज 22अप्रेल 2025 को ग्राम पंचायत खर्रा और भंसूली मे पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया गया। आपको बतादें कि महिला...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है