कुर्मीगुंडरा में नवनिर्वाचित राजप्रधान आडिल का सर्व समाज ने किया भव्य स्वागत

पाटन 15 अप्रैल : छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मी समाज पाटन राज प्रधान चुनाव में कुर्मीगुंडरा निवासी युगल किशोर आडिल के विजयी होने पर ग्रामीण स्वजातियों के अलावा अन्य समाज के लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए युगल किशोर आडिल का फूल माला और आतिस बाजी से भव्य स्वागत किया ग्रामीण जनो ने कहा की यह कुर्मी गुंडरा के लोगो के लिए गर्व का विषय है की इस गांव से पहली बार कोई राज प्रधान के पद पर निर्वाचित हुआ है। रूपनारायण वर्मा ताम्रध्वज वर्मा ने सयुक्त रूप से कहा की आडिल का जीवन शैली पूर्ण रूपेण समाजिक है। ज़रूरत मंद लोगो की मदद करना उनके जीवन का एक हिस्सा है स्वजातीय लोगो के अलावा अन्य समाज के लोगो की हर स्तर पे मदद करने का भरसक प्रयास करता है जिसके कारण हर वर्ग के लोग उनसे जुड़े है ।

 फेसबुक से जुड़े 

यादव समाज के अध्यक्ष भूपेन्द यादव ने कहा की आडिल सिर्फ कुर्मी समाज ही नहीं हर समाज के लोगो के साथ खड़ा रहता है उनका राज प्रधान बनाना हम यादव समाज को गौरवान्वित करता है ।

स्वागत में मनवा कुर्मी समाज से हूला राम वर्मा ,तामरुज वर्मा, आशा राम वर्मा, गांधी वर्मा ,सोमन वर्मा, मुकेश वर्मा, भीखम वर्मा ,लुम्मन वर्मा, कैलाश वर्मा, मुकेश वर्मा, गोपाल वर्मा ,ललित वर्मा, टोकेंद वर्मा, संजू वर्मा, हेमनाथ वर्मा ,ध्रुव बिजोरा, लक्ष्मण वर्मा ,त्रिभुवन वर्मा, सनत वर्मा, भागवत आडिल ,महेंद्र वर्मा, मणि वर्मा ,नवीन वर्मा ,गोरे लाल वर्मा, आदिवासी समाज से बलदाऊ ठाकुर, नीलेश्वर ठाकुर, महादेव ठाकुर ,लखन ठाकुर, पालेकर ठाकुर, ठेटवार समाज से रमेश यादव, चंद्रहास यादव ,रवि यादव, कृष्णा यादव, होरी यादव, पटेल समाज से परमानंद पटेल, टेवन पटेल ,वासु पटेल, केजू पटेल ,साहू समाज से सुदर्शन साहू, कृष्णा साहू, तरुण साहू ,ढाल साहू ,पंचदेव साहू, बिरेन्द साहू ,सालिक साहू, आत्मा राम साहू, सतनामी समाज से टुकेन्द मंडलेश ,सिया राम मंडलेश, देवांगन समाज से खिलावन देवांगन उपस्थित थे।

विज्ञापन 

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...

गाड़ाडीह कांग्रेसियों ने सौंपा डबल इंजन सरकार के नाम ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जामगांव-आर(पाटन) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 30 जून को गाड़ाडीह सेक्टर के एवं गाड़ाडीह सोसायटी के...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है