अम्लेश्वर 6 जून : उत्तर पाटन भाजपा मंडल के बैठक को किसी कारण वश स्थगित किया गया है ।आपको बता दे कि विजय बघेल के ऐतिहासिक जीत के खुशी में आज 6 जून को तुलसी पैलेस अम्लेश्वर में आभार बैठक अयोजित किया गया था l जिसे किसी कारण वश आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। उक्त जानकारी भाजपा नेता कैलाश यादव ने शेयर की है।