मेरा बूथ सबसे मजबूत के संकल्प को लेकर मध्य मंडल पाटन की बैठक सम्पन्न

पाटन 28 मार्च  : मध्य मंडल पाटन भारतीय जनता पार्टी की मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पाटन नगर के देवांगन भवन में आयोजित किया गया l जिसमे दुर्ग लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू, लोकसभा संयोजक दिलीप साहू, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, संजय बघेल वरिष्ठ भाजपा, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू के उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ l

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू ने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवम राज्य सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर पर मतदाताओं के पास जाकर जानकारी देने कहा जिससे “मेरा बूथ सबसे मजबूत” बूथ को आधार मानकर मजबूती से काम करना है, श्री साहु ने कहा कि मोदी की गारंटी ही गारंटी पुरी होने की गारंटी है। भारत को पूर्ण विकसित देश की श्रेणी में लाने का संकल्प माननीय नरेंद्र मोदी जी ने लिया है जिनको क्रियान्वित हम सबको धरातल में जाकर करना है। विजय संकल्प दिवस के रूप में 30 मार्च को प्रत्येक बूथ में झंडा लगाने आह्वान किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ मे वाल पेंटिंग का कार्य भी करना है। जिस प्रकार से पाटन विधानसभा में घोषणा पत्र बनाने हेतु सुझाव आम जनता से लिया गया था, उसी के अनुरूप लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में घोषणा पत्र बनाने हेतु सुझाव जनमानस से लिया जाना है,जिनकी जानकारी आम मतदाताओं से सम्पर्क कर सुझाव लेना है। दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर का विधायक निर्वाचित होने पश्चात पाटन की धरा में प्रथम आगमन होने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य गर्मजोशी से स्वागत किया । ललित चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में आज माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व भारत विकसित देश के रूप में जाने लगा है। विधानसभा चुनाव में विजय बघेल जी को घोषणा पत्र के संयोजक का दायित्व पार्टी ने दिया, जिनके फलस्वरूप आम जनमानस के अनुरूप घोषणा पत्र के आधार पर प्रदेश की जनता ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाया। पाटन विधानसभा भाजपा के एक एक कार्यकर्ता ने विपरीत परिस्थिति में लाठी डंडे खाकर, जनता के हित में सुख दुख में खड़े होकर सहयोग किया जिनके कारण आप सबकी ताकत और ऊर्जा के साथ पार्टी की रीति नीति से काम किया, जिनके कारण पाटन के विधायक व तत्कालीन मुख्यमंत्री को पाटन में ही घेरकर एवं बांधकर रख दिया , जिसके लिए आप सभी कार्यकर्ताओं को सादर साधुवाद करता हुँ ।
हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में राज्य में भाजपा की सरकार नहीं रहने से केंद्र की योजनाओं को लागू करने में बड़ी परेशानी हुई जिससे अपेक्षित विकास नही हो पाया लेकिन अब राज्य के भाजपा के माननीय विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मात्र तीन माह में “मोदी के गारंटी” के प्रमुख वायदा को पूरा किया है, इसलिए भाजपा के कार्यकर्ता मतदाता के पास जाकर कमल के फुल पर बटन दबाकर माननीय मोदी जी के तीसरी पारी की सरकार बनाने आह्वान करना है । बैठक में संजय बघेल वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी के सगठनात्मक कार्यों को बूथ स्तर पर जाकर बैठक कर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से सम्पर्क कर अबकी बार “चार सौ पार” के मूलमंत्र को लेकर कार्य करना है पिछले लोकसभा से दुगुनी वोंटो से पाटन विधानसभा और पूरे दुर्ग लोकसभा से विजयी दिलाने संकल्प लेकर काम काम करना है। इस अवसर पर दिलीप साहू संयोजक पाटन विधानसभा ने कहा कि हमको बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख एवं पेज प्रमुख के दायित्वों को प्रतिदिन मतदाता से सम्पर्क कर केंद्र में पुनः माननीय नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनाने कार्य करना है । कार्यक्रम का स्वागत उदबोधन खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल पाटन ने किया एवं भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं को संगठन के क्षेत्र में काम करने निर्देशित किया, आज मंडल स्तर के बैठक पश्चात शक्तिकेंद्र स्तर के बैठक होना है जिसमें उस शक्तिकेंद्र में समस्त बूथ के पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक किया जाना है, जिसके लिए निचे बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करना है । बैठक संचालन हरिशंकर साहू महामंत्री मध्य मंडल ने किया एवं आभार होरीलाल देवांगन अध्यक्ष नगर भाजपा पाटन नें किया। उक्त बैठक में चंदूलाल साहू दुर्ग लोकसभा प्रभारी, ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, संजय बघेल वरिष्ठ भाजपा नेता, दिलीप साहू संयोजक विधानसभा पाटन,हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग,खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य मंडल पाटन, पोसूराम निर्मलकर , अजय बघेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष पाटन, होरीलाल देवांगन अध्यक्ष नगर भाजपा पाटन, चन्द्रिका साहू जिला मंत्री, निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा, रानी बन्छोर, सीता देवांगन,रेणुका बिजौरा, उमेश्वरी गोस्वामी, हरिशंकर महामंत्री, मिथिलेश शुक्ला,राजा पाठक, राजा शर्मा, पारखत साहू,डा सुरेश साहू,संदीप मिश्रा, कुणाल शर्मा, सुनील वर्मा, टीकाराम देवांगन,रमेश देवांगन,देवचरण कौशल,नितेश तिवारी, ज्योतिप्रकाश साहू, मिलन देवांगन,छबिश्याम देवांगन,सरजू मरकाम,अखिलेश मिश्रा,शुभम शर्मा, सुरेंद्र वर्मा,रामनारायण साहू,दामोदर चक्रधारी, शीतल साहू,जयप्रकाश साहू,रामकृष्ण निर्मल,कमलेश साहू,अरुण साहू, हरप्रसाद आडिल, विजय वर्मा, दिनेश साहू,प्रकाश बिजौरा, राधे यादव,राजकुमार मिश्रा,दानीराम साहू,रोशन वर्मा,नीलेश वर्मा, यशवंत सेन,छत्रपाल राजपूत,राजेंद्र वर्मा,रोशन यदु,गौतम बघेल, पुष्कर साहू, शत्रुहन साहू,भागवत सिन्हा, रेखराम साहू, जगत साहू, मनेंद्र वैष्णव,महेंद्र यदु,मोहित साहू,डुनेश्वर साहू,पूरन साहू,ओम प्रकाश साहू,दिलीप सिन्हा, मनोज देवांगन,नोहर साहू,अतिस सपहा, विनोद बाघ,नीलमनी साहू,मंथिर साहू,बेनीराम साहू,जयवर्मा,संतोष घिरवानी, प्रेम सागरवंशी,विजय यादव,संतलाल कोड़प्पा,चंद्रहास कोसरे,राकेश कौशिक,सनत नेताम,गुनेश्वर साहू,शंकर वर्मा,सोहन साहू, वेदप्रकाश वर्मा,डागेश्वर वर्मा,गावस्कर वर्मा, राजेंद्र वर्मा,देवानंद निषाद, गजेंद्र सिन्हा, धनेंद्र धितलहरे,पोषण साहू,जोहन साहू,खिलेन्द्र,यशवंत कुर्रे,सूजान वर्मा,विजय बांधे, टिकेंद्र यादव,रामलाल साहू,यशवंत साहू,जयंत भाले, मुन्ना पाल,प्रभुराम सिन्हा,घनाराम सिन्हा,लक्ष्मण यादव,खोरबाहरा साहू,डोमार वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता गणो की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे कारगिल विजय दिवस पर फौजी ड्रेस पहन कर किया नमन

करन साहू, कुम्हारी 26 जुलाई : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस। प्राइमरी स्कूल के नन्हे मुन्ने...

अवैध प्लाटिंग के लिए खेतों में मुरूम डालकर पानी निकासी को किया जा रहा था बंद/ सीएमओ

अम्लेश्वर 26 जुलाई : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अमलेश्वर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड ग्राम खुडमूडा में पानी निकासी की समस्या को लेकर कल...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है