पशु संगणना कार्य से वाकिफ रहे मैदानी अमला,कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा

दुर्ग 6 नवम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक में समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा के साथ विभागीय कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी हेतु गिरदावरी सत्यापन की जानकारी ली।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में 14 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ होना है। गिरदावरी सत्यापन के लिए जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे 9 नवंबर 2024 के पहले सत्यापन कार्य पूर्ण कराये। कलेक्टर ने कहा कि उक्त कार्य हेतु ग्राम पंचायत के सचिवों की भी ड्यूटी लगी है। सभी जनपद सीईओ यह ध्यान देवे कि ग्राम पंचायत सचिव निर्धारित अवधि तक सत्यापन कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जानी है लेकिन औसतन उत्पादन प्रति एकड़ इससे कम है। अवैध रूप से धान की ब्रिकी न हो इस हेतु समय पर गिरदावरी सत्यापन जरूरी है। उन्होंने खाद्य अधिकारी से समितिवार अनुमानित धान उत्पादन की जानकारी भी ली।

 फेसबुक से जुड़े 

कलेक्टर ने जिले में गैस पाईप लाईन विस्तार की जानकारी ली। उन्होंने अवगत कराया कि भारत सरकार की परियोजना के तहत नागपुर (महाराष्ट्र) से झारसुगुड़ा (उड़ीसा) गैस पाईप लाईन का विस्तार जिले से होकर किया जा रहा है। जिले के जिन क्षेत्रों से होकर गैस पाईप लाईन बिछाई जा रही है। संबंधित एसडीएम गैस पाईप लाईन विस्तार कार्य में कहीं समस्याएं ना आए इस पर विशेष ध्यान देवे। कलेक्टर ने विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण पर कहा कि अधिकारी रिक्त पदों के विरूद्ध अनुकंपा नियुक्ति देकर प्रकरण निपटाए। यदि कोई आवेदक रिक्त पद पर नियुक्त नहीं होना चाहता तो उससे इस संबंध में लिखित आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान पशु संगणना की भी जानकारी ली। उन्होेंने अधिकारियों को अवगत कराया कि जिले में पशु संगणना कार्य प्रारंभ होने वाला है इसकी तिथि के संबंध में जानकारी पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद एवं अन्य विभागों के मैदानी अमले को भी अवगत कराई जाएगी ताकि मैदानी अमला भी पशु संगणना कार्य से वाकिफ रहे।

कलेक्टर ने कहा कि जिला कार्यालय द्वारा जिन विभागों से एन.ओ.सी. मंगाई जाती है, संबंधित विभाग समयावधि में विभागीय एन.ओ.सी. उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। जिसके आधार पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही समय पर पूर्ण की जा सके।

कलेक्टर ने खाद्य तेलों की आपूर्ति हेतु जिले में ऑयल पाम की खेती को बढ़ावा देने उद्यानिकी विभाग को मिले लक्ष्य पूर्ति हेतु उप संचालक कृषि को कृषकों को ऑयल पाम की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड की अद्यतन प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी नगरीय निकायों, जनपद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुनः डोर-टू-डोर अभियान चलाकर परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में प्रति बुधवार आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। साथ ही वृद्धावस्थ्या पेंशन के सभी हितग्राहियों का भी आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार सेवानिवृत्ति पश्चात् लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण पर भी अधिकारी विशेष ध्यान देवे। उन्होंने स्कूल जतन योजना में पूर्ण कार्यों के लिए राशि की मांग पत्र संबंधित प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने डी.ई.ओं. को निर्देशित किया। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरण, मुख्यमंत्री अन्य पत्र, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के वेब एवं पोस्ट द्वारा प्राप्त शिकायत, सार्थ-ई पोर्टल और पीजी पोर्टल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही शीघ्र प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ श्री बी.के. दुबे, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, एसडीएम दुर्ग श्री एच.एस. मिरी, एसडीएम पाटन श्री लवकेश ध्रुव, एसडीएम भिलाई-3 श्री महेश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

भाजपा दुर्ग संगठन जिला का बढ़ा आकार :: प्रदेश संगठन द्वारा नए परिसीमन से दुर्ग जिले में अब होंगे 17 मंडल

दुर्ग 07 दिसंबर । शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में परिसीमन समिति की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय और प्रदेश परिसीमन...

नवागांव बी बूथ क्रमांक 222 मे अभिषेक सेन अध्यक्ष बना और किया अपने बूथ समिति का गठन

जामगाँव आर - दक्षिण पाटन ग्राम नवागाँव बी मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के सानिध्य मे किया गया बूथ अध्यक्ष का...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है