कुम्हारी 27 अगस्त । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पाटन विधायक भूपेश बघेल सोमवार को कुम्हारी के वार्ड क्रमांक 8 320 कॉलोनी में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले उन्होंने श्री कृष्ण के तैल चित्र पर पुष्प हार पहना कर दीप प्रज्वलित किया इसके पश्चात आयोजन समिति न्यू चैलेंजर्स ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल का पुष्प हार से स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चे नौजवान और माताएं उत्साहित और प्रसन्न रहती है इसका कारण है भगवान श्री कृष्ण के पास 16 कलाएं थी। कृष्ण का बाल रूप सबको पसंद है माताएं अपने बच्चों को बिल्कुल कृष्ण बाल गोपाल बनाकर रखती है श्री कृष्ण का बाल रूप अत्यंत प्रिय है। बाल काल में कृष्ण ने अनेक लीलाएं की और न सिर्फ हिंदुस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में श्री कृष्णा को मानने वाले है। उन्होंने गीता की रचना किया गीता सबसे अनमोल ग्रंथ है। द्वापर में अर्जुन के मार्गदर्शन के लिए श्री कृष्ण थे पर अभी सभी का जीवन कुरुक्षेत्र है सबके जीवन में युद्ध चल रहा है कोई अपनों से तो कोई स्वयं से लड़ रहा है जीवन में हर जगह संघर्ष है ऐसे में हमारे मार्गदर्शन के लिए गीता है गीता को नवयुवकों को जरूर पढ़ना चाहिए जीवन में अनेक बाधाएं आती है वह गीता की शिक्षा से पार होगा।
उन्होंने अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा की जब हमारी सरकार थी तो 5 सालों में विकास कार्य में कोई कमी नहीं आई थी हालांकि 2 साल उसमें कोरोना का भी रहा उसके बावजूद कुम्हारी में बहुत सारे विकास कार्य हुए मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी पूरे प्रदेश की होती है बावजूद इसके कुम्हारी और पाटन में मेरा पूरा ध्यान था।
वर्तमान सरकार कुम्हारी के लिए जो पैसा आया था, टेंडर पास होने के बाद भी करीब 65 करोड रुपए वापस ले गए विपक्ष में रहकर हम आज आमजनों की आवाज बुलंद कर रहे हैं सड़कों पर लड़ाई भी हो रही है। चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में कोई फर्क नहीं पड़ता जनता के लिए ही काम करना है हम शांत बैठने वालों में से नहीं है कर्म करना हमारा अधिकार है फल की चिंता नहीं करना है जो मिला उसमें खुश रहना है और जनता के लिए कार्य करते रहना है।
कार्यक्रम को कुम्हारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत एवं पार्षद ओम नारायण वर्मा ने भी संबोधित किया। इस आयोजन में पार्षद प्रमोद चंद्राकर, श्रीमती शांति टंडन, पूर्व पार्षद कुंदन सिंह राजपूत, अमर सोनी आयोजक समिति के सदस्यगण नितेश सोनी , मनीष साहू , रमेश साहू, संदीप सोनी, आकाश अग्रवाल, हेमंत राय, आशु चौहान, पंचा नायकएवं सौरभ सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक भूपेंद्र सिंह राजपूत एवं आभार प्रमोद सिंह राजपूत ने व्यक्त किया।