पाटन: पाटन विकासखंड के ग्राम चांगोरी में युवा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का सुभारंभ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज के युवाध्यक्ष युगल किशोर आडिल, दाऊ महेंद्र वर्मा ,जनपद सदस्य सुरेश निषाद ,सरपंच प्रतिनिधि शेखर वर्मा ने पूजा अर्चना कर किया ।
इस बीच कुछ देर तक युगल किशोर आडिल और अतिथियों ने बालिंग और बल्लेबाजी में हाथ आजमाया और उद्घाटन मैच के दोनो टीम के खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए सुभकामनाए दी।
इस टेनिस मैच टुर्नामेंट का उद्घाटन पाटन और मोतीपुर के मध्य खेला गया जिसमें मोतीपुर 6 कोवर में ही विज्यी हो गए उद्घाटन समारोह में समिति के अध्यक्ष कुणाल वर्मा उपाध्यक्ष वैभव ठाकुर कोषाध्यक्ष दीपांसु वर्मा महासचिव मनीष वर्मा सचिव शेखर ठाकुर सदस्य गण मयंक जितेंद्र लक्की रमाकांत प्रकाश जयंत शेखर मनीष राजकुमार राहुल कमल अर्जुन कोमल सुमित समीर वर्मा सीमांत सतीश करण यादव देवप्रकाश धनजय वैभव यशवंत नदकिशोर मनीष किशोर वर्मा के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे