पाटन 11अगस्त : पाटन विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत तहसील सतनामी समाज पाटन के तत्वधान में सतनाम भवन में अहेन्द्र चेलक जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज दुर्ग एवं संतराम कुर्रे अध्यक्ष पाटन तहसील सतनामी समाज के उपस्थित में ममतामई मिनीमाता जी का पुन्यतिथि मनाया गया।
जिला अध्यक्ष अहेंद्र चेलक ने मिनीमाता को स्मरण करते हुए कहा कि हुए कहा कि समर्पण एवं सेवा की प्रतिमूर्ति , कर्मठ समाजसेवी , छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद ममता मई मां मिनीमाता जी की स्मृति दिवस को हम सब पावन स्मरण करते है।छुआछूत , अशिक्षा तथा पिछड़ापन दूर करने एवं दलितों और महिलाओ के उत्थान के लिए उनके प्रयास सदैव अविस्मणीय रहेंगे। कार्यक्रम को तहसील अध्यक्ष संत राम कुर्रे ने भी संबोधित किया।
मौके पर मोती बघेल, दुर्गेश पाटिल ,नाम प्रकाश भारती, महेंद्र चेलक, शिवनंदन बंजारे, दिनेश बांधे, गोविंद, भुलेश्वर चंदनिया, डेविड, रमेश कुर्रे सहित अन्य सतनामी समाज के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।