तहसील साहू संघ पाटन का निर्णय अब नही होगी परिक्षेत्र स्तरीय कर्मा जयंती

अम्लेश्वर 02 मार्च : तहसील साहू संघ पाटन कार्यकारिणी बैठक अमलेश्वरडीह में रविवार को आयोजित किया गया। बैठक में 19 एवं 20 अप्रैल को तहसील साहू संघ पाटन के झीट परिक्षेत्र के ग्राम अमलेश्वरडीह में आयोजित होने वाले विशाल कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह के 22 वे वर्ष के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया। तैयारी बैठक में कार्यक्रम की प्रारंभिक रूपरेखा तय किया गया। हालाकि अभी तक आदर्श विवाह के लिए एक भी पंजीयन नहीं हो पाई है।जिस पर समाज के लोगो ने चिंता जताई है।और प्रत्येक इकाई से एक-एक जोड़ा का लक्ष्य उपस्थित प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष गण को दिया गया है। जिससे स्थानीय अध्यक्षों से बातचीत कर जोड़ा तैयार किया जा सके।

तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू ने कहा पाटन तहसील के एक एक साहू परिवार जिनके द्वारा 50 रुपए एवं 5 किलो अन्न दान के बदौलत लगातार 22 वर्षों से आयोजन के माध्यम से सैकड़ों जोड़ा का विवाह सम्पन्न करवा चुके है। सामूहिक विवाह के बैनर तले 99 इकाई में निवासरत झेरिया साहू परिवार  सम्मेलन मूल उद्देश्य है l सामूहिक विवाह के माध्यम से सामाजिक एकता और संगठन की ताकत बढ़ती है। पाटन तहसील के सभी 99 गांवों में कर्मां जयंती का आयोजन किया जाना अनिवार्य किया गया है। इसलिए अब परिक्षेत्रीय स्तर पर कर्मा जयंती का आयोजन नहीं किये जाने का निर्णय तहसील साहू संघ की बैठक में लिया गया । परिक्षेत्र पदाधिकारी गण स्थानीय आयोजन में अतिथि बतौर शामिल होंगे और सामाजिक संदेश वाहक का कार्य करेंगे।

 फेसबुक से जुड़े 

पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा साहू समाज सभी समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज है। हर व्यक्ति को समाजिक कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति का भागीदारी होनी चाहिए। किसी के ऊपर टीका टिप्पणी करने से बचे। सकारात्मक सोच के साथ अपनी भागीदारी निभाने से आयोजन सफल होता है। बैठक का संचालन महासचिव खेमलाल साहू ने किया। आभार प्रदर्शन कल्याण साहू ने किया।

मौके पर प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, सलाहकार अश्वनी साहू,जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, डॉ गुलाब साहू, मोहन साहू,किशोर साहू,कल्याण साहू ,गोपेश साहू,रविशंकर साहू, दुलेश्वर साहू,सरिता साहू,गायत्री साहू,विमला साहू,जय साहू,भुनेश्वरी साहू,जागेश्वरी साहू, सुखदेव साहू,गीता साहू,दुलारी साहू,कृष्ण कुमार साहू,बलराम साहू,राजू साहू,सोनू साहू,रामाधार साहू, गिरधर साहू, डॉ अश्वनी साहू, ताम्रध्वज साहू,मूलचंद साहू,द्वारिका साहू, डोमन साहू, नवलकिशोर साहू, सहित पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू और बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक जन उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

नगर कांग्रेस कमेटी पाटन ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

पाटन : प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों...

गाड़ाडीह कांग्रेसियों ने सौंपा डबल इंजन सरकार के नाम ज्ञापन, किया विरोध प्रदर्शन

जामगांव-आर(पाटन) : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज 30 जून को गाड़ाडीह सेक्टर के एवं गाड़ाडीह सोसायटी के...
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
रिपोर्टर - करन साहू (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.

ताज़ा खबरे

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है