रायपुर 16 अक्टूबर : घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ एवं सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज छत्तीसगढ़ ने समस्त प्रदेश वासियों को शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है, और कहा कि…….
अदभूत होती है
शरद पूर्णिमा के रात की।
नैसर्गिक सौंदर्य
शरद पूर्णिमा के रात की।
वो पूर्ण चांद
सितारों से भरा आकाश।
इसे देख
आल्हादित हो उठता है
हर कोई।
ऐसे नैसर्गिक सौंदर्य की अनुभूति
कराती है।
अहसास
परम सुख की।
अंधेरे के बीच भी
भय से मुक्ति की।
यह सौंदर्य भर देता
शीतलता
कोमलता
शुभ्रता
मैं चाहता हूँ
यह शीतलता
कोमलता
शुभ्रता
आप सबको प्रदान हो
उनके जीवन भर।
ताकि
तनाव मुक्त रह सके
सामाजिक बंधु गण
आज के इस
भागमभाग की जीवन में।
आपके जीवन में शरद पूर्णिमा की तरह नैसर्गिक सौंदर्य सदैव बनी रहे, शरद पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं आशा है कि यह उत्सव आपके जीवन में चंद्र की शीतल और सुंदरता ले आये।