अम्लेश्वर 28 अगस्त : नगर पालिका कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा के निवासी समाज सेवी युवा नेता डिकेन साहू का 27 अगस्त को जन्मदिन था। श्री साहू ने अपने जन्मदिन को प्राथमिक शाला परसदा में मनाया। उक्त शुभ अवसर को श्री साहू ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ बिताया। अपना जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर बच्चो को कॉपी पेंसिल देकर चाकलेट और बिस्केट भी दिए। श्री साहू ने अपने जन्मदिन को बहुत ही सादगी पूर्ण ढंग से मनाया।
उक्त अवसर पर वार्ड पार्षद युजेंद साहू, सेक्टर प्रभारी थानेश्वर यदु सालिक दुबे सहित स्कूल के प्रधान पाठक सत्येंद्र यदु, शिक्षक मोहित शर्मा, शिक्षिका यशोदा साहू,श्रीमती शुक्ला,मेनका ठाकुर, मेघा ध्रुव मौके पर रही।
श्री साहू ने अपने जन्मदिन की शुभ अवसर पर कहा कि ग्राम परसदा वार्ड 16 और 12 में विभाजित हो गया है। लेकिन हमारे बच्चे स्कूल एक ही है। इसलिए दोनों वार्डो के बच्चे यहां अध्यनरत है मैं हमेशा विद्यालय के लिए समर्पित हूं। जब भी कोई चीज की जरूरत पड़ेगी तो मैं एक पैर में खड़ा हूं।निश्चित रूप से विद्यालय को बेहतर करने के लिए सदैव प्रयास करूंगा।