पाटन 29 अगस्त : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज के अंतर्गत आने वाले धूमा निवासी कामिनी वर्मा के आगे की पढ़ाई के लिए समाज के लोगों ने आर्थिक मदद कर हौसला बढ़ाया पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने बताया कि कामिनी वर्मा के पिताजी ललित वर्मा का कैंसर की वजह से देहावसान होने के बाद उनके परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उनकी माता श्रीमती चंपा देवी के कंधों में आ गई ग्रेजुएशन के बाद कामिनी वर्मा सीजीपीएससी की तैयारी करना चाह रही थी लेकिन आर्थिक हालात आड़े आ रहा था।
बालिका समूह की प्रमुख काजल वर्मा ने कामिनी वर्मा के आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग करने के लिए पहल किया था पूर्व में 14000 की आर्थिक सहयोग खुबचंद बघेल जयंती के अवसर पर प्रदान किया गया आडिल ने बताया कि मनवा कुर्मी समाज पूर्व में भी समाज और अन्य समाज के लोगों के जरूरतमंद लोगों की पढ़ाई इलाज या शादी में आर्थिक सहयोग करते आया है समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद कुर्मी गुंडरा वर्तमान निवास दुर्ग मीनाक्षी नगर भूषण वर्मा ने इस बच्ची की प़ढाई को पूरा कराने अपना हाथ आगे बढाया कामिनी वर्मा की पढाई के लिए भूषण वर्मा ने 5000 रुपए गजेंद्र पटेल न्यू आदर्श नगर दुर्ग 800 वेद नारायण वर्मा दीक्षा वर्मा कुर्मी गुंडरा 10000 नोहर सिंह आडिल न्यू मीनाक्षी नगर दुर्ग 1500 कामिनी के ड्रेस के लिए भारती वर्मा ने 1000 और स्कूली बच्चे कुमारी पल्लवी वर्मा 500 दिव्यांश वर्मा 300 और निलमाधव वर्मा दुर्ग ने 200 की आर्थिक अंशदान कर psc की गाइड के लिए सहयोग राशि प्रदान किए साथ ही भूषण चंद्राकर चंद्राकर सीमेंट हाउस महाराजा चौक दुर्ग 1100 टुकेंद्र कुमार वर्मा विस्तार बोरसी 3000 अशोक कुमार वर्मा करेली राजिम 5000 दुलारी वर्मा मीनाक्षी नगर दुर्ग यशवंत वर्मा पतोरा उतई ने 500 की आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
पाटन राज की इस होनहार बच्ची की पढ़ाई के लिए समाजसेवी भूषण वर्मा और अन्य सभी सहयोगी का पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की हमे जरूरत मंद व्यक्तियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए हमारी एक छोटी सी मदद किसी की जिंदगी बदल सकती है।