अम्लेश्वर 09 फरवरी : अमलेश्वर नगर पालिका चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शिवसेना अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हिमांशु शर्मा ने वुड आइ लैंड से अपने समर्थकों के साथ बाबा शिद्धनाथ महादेव मंदिर में भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर जन आशीर्वाद रैली का शुभारंभ किया ।
यह रैली मगरघटा, भोतली, होते हुए सभी 18 वार्डो से निकाली गई व श्री राम विहार में समापन हुआ।
आज कि शिवसेना कि जन समर्थन रैली में बहुत ज्यादा संख्या में शिवसैनिक व आम जनमानस के लोग शामिल हुए आज के इस समागम को देखकर जनता जनार्दन का कहना है कि शिवसेना प्रत्याशी हिमांशु शर्मा भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए विजय का पताका फहराएंगे सभी ने दी जीत कि अग्रिम बधाई।