पाटन 7 जून: छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास की आस में अठारह लाख हितग्राही बैठे है। ग्राम पंचायत कुर्मीगुंडरा के सरपंच श्रीमती पार्वती आडिल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद जगह जगह आवास से संबंधित होर्डिंग लगाए गए थे लेकिन दुर्भाग्य की अभी तक किसी भी हितग्राही को आवास नही मिल पाया ।
भूपेश बघेल सरकार ने 2011 में छुटे ज़रूरत मंद लोगो को मुख्यमंत्री आवास देने के उद्देश्य से सर्वे कराया था लेकिन सरकार बदलने से उस योजना पर ग्रहण लग गया गांव के गरीब मजदूर जो आज भी कच्चे घरों में निवासरत है उनकी स्थिति देख हर किसी का मन दुख जाएगा कई परिवार आज खुद का घर टूट जाने से शासकीय भवन या दूसरे के घर रहने मजबूर है।
पाटन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुर्मीगुंड्ररा की सरपंच पार्वती आडिल ने मुख्य मंत्री के नाम से एस डी एम पाटन को ज्ञापन सौपा सरपंच पार्वती आडिल ने बताया की जनवरी माह में शासन के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास प्लस के हितग्राहियों का फार्म भरकर जनपद पंचायत पाटन में हमने जमा किया लेकिन आज पर्यन्त तक उस फार्म का पंजीयन चालू नही हुआ है हितग्राही आवास का स्वीकृत होने का इंतजार में बैठे है कइयों के कच्चे घर इस बारिश में टूट सकते है ऐसे में कइयों का परिवार तकलीफों में आ जाएगा सरपंच ने बताया की कुर्मीगुंडरा पंचायत में 74 लोगो का नाम आवास पल्स में है बारिश से पूर्व स्वीकृति मिल जाएगा तो हितग्राही अपना मकान बनाना चालू कर सकता है।