अम्लेश्वर 15 अगस्त: जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत मोतीपुर में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच श्रीमती योगिता देवकुमार साहू ने किया ध्वजा रोहन। तत्पश्चात सरपंच ने ओ डी एफ प्लस में काम कर रहे स्वच्छता टीम को झाड़ू और धमेला देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उप सरपंच श्रीमती मान बंजारे,विधायक प्रतिनिधि परस साहू, बिरझू सिंगौर, नर्सिंग साहू, अरुणा सिंगौर,सोनिया सिंगौर,रामस्वरूप सिंगौर,राजू लहरी,श्री राम ठाकुर,गोपाल साहू, ग्राम पंचायत सचिव समीर निषाद सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।