अम्लेश्वर 18 मार्च : विकास खंड पाटन अंतर्गत ग्राम सांकरा के उपस्वास्थ्य केंद्र मे ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक रखी गई। इस प्रथम बैठके मे सरपंच रवि सिंगौर विशेष रूप से मौजूद रहें जिसका मितानिन समिति ने स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करने जो भी पहल ग्रामीण स्तर किया जाना जरूरी होगा वह सभी कार्य किया जाएगा। बैठक में सरपंच रवि सिंगौर ने बेहतर स्वस्थ और चिकित्सा, साफ सफाई के विषय पर चर्चा करते हुए नर्स व मितानिन समूह को अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर सीएचओ दिव्या सिंह, दुलेश्वरी सिंगौर, सीता बाई, कुलईया, परमेश्वरी, सुशीला शर्मा, गंगाबाई सिंगौर, पूजा बंजारे, विकटोरिया निर्मलकर, दूरपती पार्वती यादव, सहेबिन खरें, कामता सिंगौर सहित अन्य लोगो मौजूद रहे।।