विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कौही के नवोदय बहुउद्देशीय सभागार में गुरुवार 20 मार्च को गांव के रोहन निषाद का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिनका चयन जल सेना के रूप में राष्ट्र सेवा के लिए हुआ है। तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने गृह ग्राम कौही आया हुआ है।
इस दौरान रोहन निषाद ने अपने सफलता का श्रेय गुरू जनों और मित्रों को देते हुए उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन को साझा किया। तथा विद्यालय के बच्चों को शिक्षा एवं कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।
विदित हो कि कौही गांव में शिक्षा का स्तर सुधरने से बच्चों का सेवा व अन्य क्षेत्रों में भागीदारी देखने को मिल रहा है।गत वर्ष भी गांव के दो बच्चों का चयन अग्नीवीर व सीआईएसएफ जवान के रूप में हुई है। जिनका सम्मान शाला प्रांगण में किया गया था।
इस दौरान रोहन निषाद को स्नेह सम्मान प्रदान करने के लिए सांसद प्रतिनिधि कामता प्रसाद साहू, प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष गंगा राम साहू, शिक्षक अमित साहू,पंच सुकदेव निषाद, गणमान्य नागरिक सुरेश साहू, पुरूषोत्तम साहू,भीषम निषाद, बिरेंद्र मारकण्डे,शिक्षा स्वयं सेवी श्रीमती सोनी कौशिक, श्रीमती लेखा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पालकगण व बच्चे उपस्थित रहे।