अम्लेश्वर 27 सितंबर : विकास खंड पाटन अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा के शाला विकास समिति का प्रथम बैठक आहूत किया गया।बैठक एसएमडीसी के अध्यक्ष रवि सिंगौर के अध्यक्षता में संपन्न हुई। कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर हुई चर्चा बनी सहमति। श्री सिंगौर ने शिक्षक शिक्षिका को समय पर स्कूल आने को कहा और बच्चों और पालक के बीच समझास्य बनाकर बेहतर परिणाम लाने की बात कही।
इस बैठक पर प्राचार्य आर के चौरे जी, घनश्याम नेताम,एप वर्मा, मनोहर लाल साहू,नागेश्वरी वर्मा, चेतना सिंह सरपंच पति यशवंत जांगड़े, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, संतोष सिंगौर, मोहन लोधी, तिहारु बघेल,सुनेती सिंगौर,जलेश्वरी सिंगौर, डीगेंद्र ठाकुर,सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद रहे।