अम्लेश्वर 18 अगस्त : छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ रेडियो सोता संघ रायपुर के तत्वधान में 20 अगस्त को नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर अंतर्गत मगरघटा पारस होम में मिलन समारोह आयोजित किया गया है। रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष पारस राम साहू गुरुजी ने बताया कि 20 अगस्त को रेडियो श्रोता संघ दिवस घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया है। हमारे संघ के पदाधिकारी इस दिवस को श्रोता संघ दिवस के रूप में मानते हैं और मिलन समारोह करके एक दूसरे को बधाई देते हैं।