अम्लेश्वर: दुर्ग जिला अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के नगर और वार्ड भोथली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में आम जनमानस को योजनाओं की विस्तृत जानकारी और लाभार्थियों को उसउसका लाभ दिलाने हेतु अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जिसके तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिनका सपना भारत के अंतिम छोर के व्यक्ति का जीवन का उत्थान हो सके इस उद्देश्य को लेकर विभिन्न जनहित कारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया और इन योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में सुधार भी हुआ वर्तमान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कई ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति होते हैं जिन्हें योजनाओं की जानकारी का अभाव होता है जिसके चलते हुए इस योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं शिविर के माध्यम से इस योजना की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न योजना जैसे की उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौर सुजला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, आयुष्मान भारत योजना शाहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ उठा सके प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के द्वारा भी विभिन्न जनहित कार्य योजनाएं चलाया जा रही है जिससे आम जनमानस लाभ ले पा रहे है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति मोनू साहू, नगर पालिका अध्यक्ष नंदनी पठारी,कैलाश यादव ,फेरहा राम धीवर, अलोक पाल, रामाधर साहू ,शिव साहू, दुलारी साहू, संत राम कुर्रे, खिलेश्वर चक्रधारी,सुखदेव साहू सहित नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश यादव, उपभियंता प्रवीन साहू एवं समस्त कर्मचारी गण मौके पर मौजूद रहे