पाटन 19 जनवरी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग सभी दलों ने चालू कर दिया है, चुनावी बैठकों का दौर चल रहा है, भाजपा पाटन मंडल के प्रभारी साजन जोसेफ, दिलीप साहू एवं मंडल अध्यक्ष रानी केशव बंछोर ने पाटन में आयोजित बैठक में सभी दावेदार प्रत्याशियों से आवेदन प्राप्त किया, इसी कड़ी में जनपद पंचायत पाटन के क्षेत्र क्रमांक 03 से जनपद पंचायत सदस्य पद(अनारक्षित मुक्त) हेतु ग्राम घुघुवा(क) निवासी समाजसेवी प्रशांत शर्मा ने दावेदारी आवेदन बायोडाटा प्रस्तुत किया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, भाजपा, सामाजिक संगठन, समिति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके, निजी क्षेत्र में भी कार्यालयीन अनुभव एवं कम्पुटर का विशेष ज्ञान रखने वाले संघी विचारधारा के समाजसेवी प्रशांत शर्मा की जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्र. 03 में जनपद सदस्य पद हेतु भाजपा से दावेदारी प्रबल मानी जा रही है, जिनको समाज के सभी वर्गों एवं भाजपा के सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का जोरदार समर्थन प्राप्त हो रहा है, पार्टी संगठन के आदेश को सर्वोपरी मानने वाले प्रशांत शर्मा ने कहा है की पार्टी द्वारा अधिकृत किये जाने पर वे चुनाव लड़ेंगे।