प्रधान मंत्री मोदी ने 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया

कुगदा और परसदा रेल्वे फाटक के पास अंडर ब्रिज निर्माण का वर्चुवल शिलान्यास व भूमिपूजन संम्पन्न।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कुम्हारी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 फरवरी सोमवार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2,000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया ।

 फेसबुक से जुड़े 

इससे पहले प्रधानमंत्री ने लगातार रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया है । इस प्रयास के तहत एक बड़े कदम के रूप में प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया । 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी । इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी,बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं । साथ ही, इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल पुनर्विकसित किया जाएगा । इन स्टेशन के भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा ।

इसके अलावा प्रधानमंत्री 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया । ये रोड ओवरब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित हैं । लगभग 21,520 करोड़ रुपये की लागत से इन परियोजनाओं का निर्माण किया गया है इन परियोजनाओं से भीड़ कम होगी, सुरक्षा व कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रेल यात्रा की क्षमता व दक्षता में सुधार होगा ।

इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा छतीसगढ़ राज्य में लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से अमृत भारत स्टेशन का शिलान्यास तथा रोड ओवर ब्रिज व रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया गया । इसके तहत पुनर्विकसित किए जा रहे 21 स्टेशनों तथा 83 रोड ओवर ब्रिज तथा रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया । माननीय प्रधानमंत्री जी के करकमलों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जा रहे स्टेशनो के शिलान्यास के लिए शामिल 17 स्टेशनों में कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराझरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद एवं भिलाई स्टेशन शामिल है ।

इसी के अंतर्गत कुम्हारी परसदा रेल्वे और कुगदा फाटक का आज वर्चुअल शिलान्यास भूमि पूजन अंडर ब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से किया गया। गौरतलब है कि लगातार लोगों के द्वारा इसकी मांग की जा रही थी जिसमे आज 26 फरवरी को विराम लग गया। कुम्हारी से पाटन जाने वाली इस व्यस्त मार्ग से जी ई रोड के बाद परसदा रेल्वे फाटक स्थित है और जहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिस पर आज विराम लग गया। आज प्रधानमंत्री ने रेल्वे फाटक में अंडर ब्रिज बनाने के लिए वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन कर दिया है। कुगदा के पास इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से शशि बघेल संजय बघेल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बबल चंद्राकर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू निषाद नगर पालिका नेता परिपक्ष लोकेश साहू वार्ड क्रमांक 21 पार्षद ओमकार मारकंडे वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद जानकी ध्रुव सांसद प्रतिनिधि मनोज वर्मा एवं सुनील चंद्राकर सहित वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पांडे, योगेश साहू, पी एन दुबे, रीता पांडे, अवधेश शुक्ला, गोल्डी गोस्वामी, दीपक चतुर्वेदी, इमरान रिज़वी, सुनीता कुर्रे, जुली सिंह, पन्ना लाल साहू, होमेन्द्र साहू, लखन साहू, ललित साहू, मेख राम साहू, कमलेश साहू, पुनेंद्र साहू, नीलमणि साहू शेखर साहू, शेखर साहू सहित रेल्वे के आधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

   

अम्लेश्वर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले गांवों को नही मिल रहा है सुविधा

अम्लेश्वर 17 सितंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर क्षेत्र के ग्रामों में नहीं किया जा रहा है। साफ सफाई। मिली जानकारी...

वैज्ञानिक परिवेश में अंधश्रद्धा उन्मूलन का महत्व पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम

अम्लेश्वर 16 सितंबर : महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुंक्त तत्वाधान में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है