रानीतराई अंचल के जयपुर से पढ़ाई पूरी कर लौटे फिजियोथेरेपी चिकित्सक ने लगाया मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर

करन साहू, रायपुर 13 जुलाई  : रायपुर फिजियो ने नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से कल एक मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, कबीर नगर, रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य आसपास के निवासियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को संबोधित करना था।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

कुल 810 स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया, और समर्पित मेडिकल की एक टीम द्वारा प्रदान की गई चिकित्सा सेवाओं से लाभान्वित हुए। सेवाओं में निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श व उपचार, दंत जांच, आंखों की जांच किया गया साथ ही आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया ।
स्वास्थ्य शिविर में निवारक स्वास्थ्य देखभाल उपायों पर जानकारीपूर्ण सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का शीघ्र पता लगाने और उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला गया। डॉ. यमंक साहू ने जिसमें आइस बर्ग सिद्धांत को बड़े ही सरल तरीके से समझाया गया समाज में कई बीमारियाँ लोगों को आंतरिक रूप से होती है पर अपने लक्षण नहीं दिखती है और सीधे बीमारी के गंभीर रूप लेने पर ही मरीज एवं परिवार वालों को इसका पता लग पाता है इसलिए स्वास्थ्य जांच बहुत जरूरी है ।

 फेसबुक से जुड़े 

डॉ. यमंक साहू एम0 पी0 टी0 न्यूरो (नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन) ने कहा, “हम रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल पहुंच में सुधार के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” डॉ यमंक ने बताया की फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य क्षेत्र की ऐसी विधा है जो कई मरीजों को दवाई लेने और सर्जरी से बचाता है, डॉ. यमंक साहू ने बताया की अधिक दवा सेवन करने से लोगों की किड्नी खराब हो रही फल स्वरूप अब आम जनता भी फिजियोथेरेपी और योग की तरफ अपनी रुचि रख रहे हैं जब की फिजियोथेरेपी एक इलाज है और योग एक दैनिक प्रक्रिया है जिससे भी असाध्य रोगों से बचा जा सकता है .

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. जितेंद्र सराफ़ (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी ( होम्योपैथी विशेषज्ञ), डॉ यमंक साहू एम0 पी0 टी0 न्यूरो (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ), डॉ रवि तिवारी (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ), डॉ सौरव प्रभात, डॉ नेहा साहू (एम बी बी एस), डॉ सागर स्वर्णकार ( शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ सूर्यकांत (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ), डॉ पूजा साहू , डॉ प्रीति, डॉ शिवानी शर्मा ( नेत्र रोग ), डॉ यामिनी (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ), डॉ पी मुकेश (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ), डॉ आसिफ (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ), डॉ अपूर्वा खंडुजा , डॉ आर वैष्णवी, डॉ एस एन त्रिपाठी, डॉ हर्षित, डॉ अरुण सहित अन्य समाज सेवी उपस्थित रहे

रायपुर फिजियो के संस्थापक और प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रवि कुमार तिवारी ने शिविर में आए लोगों की संख्या और समुदाय पर इसके प्रभाव पर संतोष व्यक्त किया। डॉ. तिवारी ने कहा, “इतनी बड़ी संख्या में लोगों की सेवा करके और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवा प्रदान करके हमें खुशी हो रही है। नेशनल मेडिको ऑर्गनाइजेशन के साथ हमारी साझेदारी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रही है।” रायपुर फिजियो एवं उन सभी स्वयंसेवकों, चिकित्सा कर्मचारियों और प्रायोजकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करता है जिनके समर्थन से यह आयोजन संभव हो सका|

रायपुर फिजियो के बारे में:
रायपुर फिजियो एक अग्रणी फिजियोथेरेपी क्लिनिक है जो रायपुर में रोगियों को व्यापक पुनर्वास और कल्याण सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। रोगी-केंद्रित देखभाल पर ध्यान देने के साथ, रायपुर फिजियो का लक्ष्य व्यक्तिगत उपचार योजनाओं और नवीन चिकित्सा तकनीकों के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना।

डॉ यामंक साहू डॉ हिमांचल प्रसाद साहू के सुपुत्र है जो फिजियोथैरेपी के द्वारा रायपुर के अंदर शिविर लगाकर इलाज कर रहे हैं।आपको बता दें श्री साहू दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानीतराई के निवासी हैं।

विज्ञापन 

बाल विदुषी सुश्री क्षमानिधि के मुखारविंद से बहेगी शिव महापुराण कथा की अविरल धारा

रानीतराई 07 दिसंबर :  पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाकठेरा में साहू परिवार के द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा...

महाविद्यालय में”एड्स जागरूकता सप्ताह में नुक्कड़ नाटक का मंचन”

रानीतराई 07 दिसंबर:  स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है