रानीतराई 06 अगस्त । तृतीय सावन सोमवार को धर्मनगरी कौही में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्यंभु भोले बाबा शिव जी की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किए।आज इस पावन अवसर पर क्षेत्र के जनसेवक,दुर्ग ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की मंगलकामना किए।