दुर्ग ग्रामीण के लोगों ने विधायक ललित चंद्राकर के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात की 108 वीं कड़ी में लोगों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान पीएम मोदी को देशभर से लोगों ने सुना। इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर के साथ स्थानीय लोगों ने भी पीएम मोदी के मन की बात सुनी। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि भारत को विकसित कर आत्मनिर्भर बनाना है। पीएम मोदी ने भारत को समृद्ध भारत बनाने की बात कही।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के साथ ग्रामीणों ने पीएम मोदी के मन की बात सुनी और उनकी बातों को आत्मसात करने की बात कही। लोगों ने एक साथ समृद्ध भारत बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए पूरे देश से रु-ब-रू होते हैं और हर माह किसी न किसी नए विषय पर बात करते हैं। पीएम मोदी लोगों को मोटीवेट करते हैं ताकि सभी देश के साथ जुड़े और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान दें।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल हुए कई युवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के बाद नेवई भाठा में भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर कई युवाओं ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रवेश करने वालों का विधायक ललित चंद्राकर ने स्वागत व अभनंदन किया। भाजपा प्रवेश करने वालों में प्रीतम साहू, विशाल साहू, केवल यादव, उमाशंकर ठाकुर, हेमंत साहू, कोमल साहू, प्रीतम ठाकुर, विनोद कुमार, लोचन बंजारे, हर्ष साहू, यशवंत देवांगन, चंदन मारकंडे, उजाला प्रजापति, गिरवर ठाकुर, सौरभ घनकर, सोनू गायकवाड, अंकित डोंगरे, प्रदीप ठाकुर, ललित मारकंडे, अमित विश्वकर्मा, गजेंद्र साहू, पंकज टंडन, संदीप साहू, करण साहू, सुनील गिरी, यशवंत कुमार, यश साहू व नेमीचंद साहू शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर के साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेन्डे, महामंत्री राजू जंघेल, दशरथ साहू, बूथ अध्यक्ष गजानंद ठाकुर, छाया पार्षद गौकरण मांडले, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, पुरेन्द्र साहू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नरेंद्र निर्मलकर, मंडल मंत्री अजीत चौधरी, राकेश त्रिपाठी, पूर्व पार्षद रंग बहादुर, अनिल राय, पार्षद मनीष यादव, धर्मेंद्र भगत, रमा साहू, श्वेता यादव, राजूराम, राजेश यादव, कमलेश हिरवानी, रमेश यादव, रंजन सिंन्हा, डामन सार्वा, अखिलेश देवांगन, ललित सिंह, सुषमा सिंह, मोगरा देशमुख, रानू धनकर, प्रवीण राजपूत, यशवंत ठाकुर, मुकेश यादव, मनोज साहू, नीरज प्रजापति, दिलीप चौधरी, विधि यादव, विक्की सोनी, भागवत बुंदेला, उपेंद्र, अजित, अनिल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

विज्ञापन 

   

संभाग आयुक्त श्री राठौर ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

चरोदा,19 सितंबर / दुर्ग संभाग के आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने आज भिलाई-3 में तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का निरीक्षण किया।...

पाटन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्याें हेतु 2 करोड़ 89 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत

दुर्ग, 19 सितंबर / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए पाटन विधानसभा के...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है