पाटन 9 अप्रैल: छत्तीसगढ़ लोधी समाज के युवा जिलाध्यक्ष दुर्ग रवि सिंगौर अपने ग्राम पहुंच कर देवी देवताओं का पूजन करके सभा को सम्बोधित करते हुए सभी को प्रणाम करते हुआ धन्यवाद किया अपने उद्बोधन मे कहा की हमारे प्रदेश संगठन जिला संगठन के द्वारा लगातार पाटन सर्किल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया है मै अपने प्रदेश मुखिया घनश्याम वर्मा प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेश सिंगौर व प्रदेश संगठन जिला संगठन को ये भरोसा दिलाना चाहता जिस विश्वास यह जिम्मेदारी मुझे दिया उसे मै हर परिस्थितियों पर काम करके समाज आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर युवा प्रदेशअध्यक्ष सुरेश सिंगौर जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष बसंत सिंगौर उपस्थित रहे
ग्राम के सरपंच पति यशवंत जांगडे तेजराम वैष्णव गिरवर साहू देवेंद्र सतनामी बेनु यादव राकेश यादव वीरेन्द यदु लाला साहू छोटू यादव मनहरण सिंगौर टिकेन्द्र सिंगौर कमल सिंगौर भोज सिगौर रामअवतार सिंगौर उग्रसेन सिंगौर हरप्रसाद सिंगौर दुर्गेश सिंगौर पप्पू सिंगौर नागेश सिंगौर ओमकार सिंगौर ओमप्रकाश सिंगौर मोनू सिंगौर साहिल सिंगौर विकाश सिगौर कुलदीप सिंगौर संजय (शम्भू) सिंगौर राकेश यादव क्रांति सिंगौर चुम्मन सिंगौर भैरव देवांगन गोलू सिंगौर लक्ष्मीनारायण सिंगौर मुकेश सिंगौर सोनू सिंगौर नविन साहू राजकुमार विश्वकर्मा युगल सिंगौर छोटू यादव कामता सिंगौर दिवाकर सिंगौर टिकेश्वर सिंगौर प्रेमलाल देवांगन प्रदिप सिंगौर मोनू सिंगौर देवेन्द्र गोलु सिंगौर गोकुल सिंगौरसूर्यकांत सिंगौर, टिकेश सिंगौर, चंद्रभान धीवर, हितेश सिंगौर, दिलेश्वर सिंगौर पोषण सिंगौर सहित अन्य जन मौजूद रहे।