कुम्हारी 18 सितंबर : भिलाई 3 अनुभाग के श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा पूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से भगवान गणेश का विसर्जन खारू नदी के तट सहित स्थानीय तालाबों में पहुंचकर किया।अनेकों मूर्तियां नदी के जल में प्रवावित की गई। कई लोगों ने बड़े भाव विभोर होकर गणेश को विदाई दी और गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की वाणी से संपूर्ण क्षेत्र गुंजित हो गया। ज्ञात हो कि खारू नदी के तट के दूसरे भाग में रायपुर से चंदनडीही और आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु भक्त जनों द्वारा मूर्ति विसर्जित किया जाता है। प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था से मूर्ति विसर्जन का काम अत्यंत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ की टीम खारू नदी तट पर तैनात थी ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से तत्काल निपटा जा सके।
आपको बता दें कि इस वर्ष हाईकोर्ट के आदेश अनुसार डीजे को बंद किया गया था जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझने में सफल रहे। कई लोग गनेश पंडाल वाले एसडीएम कार्यालय भिलाई 3 में जाकर डीजे की अनुमति के लिए आवेदन किया लेकिन एसडीएम ने हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए लोगों से अपील की और लोगों ने उसके बाद को समझा और आज की स्थिति में सभी गणेश पंडाल से शांतिपूर्ण ढंग से ढोल नगाड़े से भगवान गणपति को विसर्जन किया और लोगों ने प्रशासन को सहयोग किया। हाई कोर्ट आदेश का पालन हुआ।