पाटन: पाटन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत चीचा में बीती अज्ञात चोर ने छै घरों पर चोरी को अंजाम दिया गया है जिसमे सोना,चांदी से लेकर रुपया पैसा और धान की चोरी की गई है आपको बता दे चोर बहुत चालाक लग रहा है ऐसा कहना है ग्रामीणों का क्योंकि चोर का चेहरा सी सी टीवी कैमरा में दिख रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी पंकज चंद्रकार ने बताया कि छै घर चोरी कर चोर फरहार हो गया है। चोर की पहचान सी सी टीवी कैमरा से पुलिस के द्वारा किया जा सकता है, जल्द ही पकड़े जाने की उम्मीद है। जिसमे दिलीप साहू भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, कल्याणी निर्मलकर, ईश्वर चंद्राकार, भीखम साहू , प्रकाश चंद्राकार, रजन ठाकुर के घर चोरी की गई है।जिसके जांच में पाटन पुलिस के स्टाप जुटी हुई है।