पाटन 03 दिसंबर : दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन क्षेत्र का ग्राम घुमा में छेड़छाड़ के मामले प्रकाश में आया है। जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण की पीड़िता ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराया की 1 दिसंबर को दोपहर घर में अकेली थी दरवाजा खटखटाया आवाज सुनकर दरवाजा खोली तब आरोपी उमेश ठाकुर दरवाजा खुलते ही घर के अंदर घुसकर पीड़ित से छेड़छाड़ करने लगा। चिल्लाने पर आरोपी भाग गया पीड़ित पार्थीया की रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 115 /24 धारा 74 ,75 ,333 BNS दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए। आरोपी उमेश ठाकुर को गिरफ्तार न्यायिक अभीरक्षा में जेल भेजा गया है।उक्त जानकारी पाटन थाना के टी आई ने मीडिया को शेयर किया है।