दुर्ग, 07 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में निवासरत दिव्यांगजनों के सामाजिक प्रचालन एवं उनको विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत दिव्यांगजनों की दिव्यांगता का आंकलन किया जा रहा है। जिसके लिए 11 मार्च 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक जिले के विभिन्न स्थानों पर सुबह 10 बजे से शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 मार्च को स्वामी विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर दुर्ग में, 14 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में, 20 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में, 21 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसाली भिलाई में, 27 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा में, 28 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा में, 3 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम में, 4 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरी धमधा में, 10 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसाली में, 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में, 24 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी में एवं 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट पाटन में शिविर आयोजित किया जाएगा।