गभरा में हुआ एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम को मिला प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान राशि

जामगांव (एम):  पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत का गभरा में न्यू संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी को किया गया था। कार्यक्रम के समापन में बतौर मुख्य अतिथि सुरेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर विश्वविद्यालय एवं युवा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख रहे। एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच ने किया। विशेष अतिथि के रूप में वरुण यादव युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, उपेंद्र चंद्र एवं एवं हितेंद्र पटेल, पाटन के गोठ रिपोर्टर करन साहू रहे।

 इंस्टाग्राम से जुड़े 

आपको बता दे कि कार्यक्रम में सीनियर कबड्डी टीम से प्रथम एम ए सी घुघुवा रहे दूसरा स्थान पर सिरसा कला भिलाई एवं तृतीय स्थान पर रहे एकता क्लब अमेरी चतुर्थ स्थान पर रहे एनएसएस टीम गभरा। वहीं जूनियर कबड्डी टीम से प्रथम स्थान पर रहे एनएसएस गभरा द्वितीय स्थान पर रहे हथबन नंदनवन तीसरी स्थान पर रहे अमलेश्वर चौथे में रहे डूमरडीही सभी को समिति के द्वारा सम्मान राशि एवंप्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 फेसबुक से जुड़े 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र साहू ने कहा कि खिलाड़ी को हमेशा खेल भाव से खेलना चाहिए खेल में कोई हारता है तो कोई जीतता है खेल से तन और मन की वृद्धि होती है खिलाड़ी का मन हमेशा साफ रहता है और खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है हमारे व्यक्तिगत विकास का भी एक कारण खेल भी है हम खेल से कई ऊंचाइयों को छूते हैं जिससे हमारा सम्मान बढ़ता है।

अवसर पर न्यू संघर्ष समिति गभरा के समिति के
संचालक- गणेश निषाद ,अमित वर्मा, राजा राम निषाद,सालिक यदु,अध्यक्ष- ध्रुव नारायण वर्मा
उपाध्यक्ष- सोमान यादव सचिव- पुष्कर ठाकुर
कोषाध्यक्ष-गोविंद सदस्य- बीरेन्द्र वर्मा ,मनोहर वर्मा,सरोज निषाद,सरोज साहू,ललित वर्मा,शेखर निषाद,सूरज साहू,कमलेश यदु, नोहर निषाद, तिलक निषाद राहुल यादव ,टिकेश्वर निषाद नारायण निषाद टिकेड्रा निषाद भेषनारायण गजेन्द्र वर्मा संगम यादव, राजेश यादव, जितेंद्र साहू मनोज यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन 

दीपावली के बाद त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के विषय में चौक चौराहा पर चर्चा

पाटन 04 नवंबर : पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार जिला पंचायत क्षेत्र में पिछले पंचवर्षीय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री के...

दुर्ग सांसद विजय बघेल 4 नवंबर को हनुमान मंदिर सभागृह का करेंगे लोकार्पण

अमलेश्वर 03 नवंबर: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में 4 नवंबर को ग्राम के हृदय स्थल बाजार चौक पर...
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
KARAN SAHU (पाटन के गोठ)
करन साहू रिपोर्टर - पाटन "के गोठ (PKG NEWS) Powerd By "Chhattisgarh 24 News" Group Of multimedia Pvt. Ltd.
पाटन क्षेत्र की खबरे

ताज़ा खबरे

error: पाटन के गोठ (PKG NEWS) के न्यूज़ को कॉपी करना अपराध है