पाटन 12अगस्त : दुर्ग जिला अंतर्गत स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में प्राचार्य डॉ आलोक शुक्ला के निर्देशन में विश्व हाथी दिवस , नशा मुक्त भारत अभियान(NMBA) , तंबाकू मुक्त युवा 2.0 अभियान तथा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद तथा सरस्वती माता के चित्रों पर पुष्पार्पण तथा दीपप्रजज्वलन से हुआ।ततपश्चात प्राचार्य डॉ आलोक शुक्ला के द्वारा कार्यक्रम सम्बन्धी उद्बोधन दिया गया। विश्व हाथी दिवस पर शपथ कार्यक्रम, नशा मुक्त भारत अभियान तथा तंबाकू मुक्त युवा 2.0 अभियान के अंतर्गत शपथ, नारा लेखन ,पोस्टर प्रतियोगिता तथा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एचआईवी संबंधित जागरूकता युटयूब वीडियो बच्चों को दिखलाई गई।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापकों ने भाग लिया ।जिसमें श्री चंदन गोस्वामी, डॉ रेश्मी महीश्वर, श्रीमती अम्बिका ठाकुर बर्मन, श्रीमती आराधना देवांगन, और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कु. रेणुका वर्मा उपस्थित थे।अतिथि व्याख्याता में श्री टिकेश्वर पाटिल , कु शिखा मढ़रिया ,कु. त्रिशाला साहू आदि उपस्थित थे ।